अगले तीन घंटे में हरियाणा के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

चंडीगढ़ । हरियाणा में मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव देखने को मिलता रहता है. वहीं आज यानी रविवार को हरियाणा के कई जिलों में मौसम सुहावना बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

barish

इन जिलों में आज हो सकती है बारिश

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 घंटो में चंडीगढ़,एस.ए.एस नगर,( महोली) और पंचकूला के आस – पास के इलाको में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार इन इलाको में हल्कि बारिश के साथ गरज देखने को भी मिल सकती हैं। इससे पहले 5 दिसंबर को चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, जींद और पानीपत में हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही थी। मौसम विभाग के अनपसार पंचकूला, यमुनानगर में 5 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना जाताई जा रही थी. वही 6 दिसंबर को पंचकूला और यमुनानगर में हल्कि बारिश की संभावना जताई थी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit