हिसार | हरियाणा में एक बार फिर से मौसम (Haryana Mausam) में बदलाव देखा जा रहा है. साथ ही गर्मी धीरे- धीरे सताना शुरू कर चुकी है. धूप खिलते ही उमस के कारण लोग परेशान नजर आ रहे हैं. सिरसा जिले का तापमान 41.2 डिग्री तक पहुंच गया. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
इन जिलों में होगी बारिश
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी है. आज 20 जुलाई को प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है, जबकि कल 21 जुलाई से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के पंचकूला, यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी में गरज- चमक के साथ बरसात होने की संभावना बनी हुई है.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में मानसून की सक्रियता और ज्यादा देखने को मिलेगी. इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 35 डिग्री से लेकर 36 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहेगा. वहीं बात करें न्यूनतम तापमान की तो वह 22 डिग्री सेल्सियस से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना बनी हुई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!