चंडीगढ़ | अगस्त के महीने की शुरुआत से ही हरियाणा में मानसून (Haryana Mansoon) ने रुख बदल लिया है. किसी- किसी जगह पर अच्छी खासी बरसात देखने को मिल रही है. बरसात होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. इसी बीच आज मौसम विभाग द्वारा बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
आज यहां होगी बरसात
विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, आज प्रदेश के यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, बाकी जिलों में भी बरसात की संभावना बताई गई है. बता दें कि अगस्त के महीने में अब तक 37% वर्षा देखने को मिली है. इन 8 दिनों में सामान्यतः 44 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार 60.02 एमएम बारिश हो चुकी है. वहीं, जून से अगस्त तक बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो प्रदेश में 29% कम बरसात देखने को मिली.
आज इतना रहेगा तापमान
आईएमडी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान 27.09 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दूसरी तरफ आज दिन का अधिकतम तापमान 31.88 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान बताया गया है. आज दिन भर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बताई गई है. कल 8 अगस्त को महेंद्रगढ़, हिसार, गुरुग्राम, रोहतक, चरखी दादरी, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, रेवाड़ी और रोहतक में बरसात देखने को मिली. विशेषज्ञों के हिसाब से यह बरसात फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!