हरियाणा के इस जिले में लगातार 8 घंटे जमकर बरसे बदरा, निचले इलाकों में घुसा पानी; किसानों को फायदा ही फायदा

हिसार | हरियाणा में मानसून सक्रिय होने से लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. वहीं, हिसार जिले की बात करें तो यहां पिछले 8 घंटे लगातार बारिश हुई है, जिसके चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर जलभराव के कारण वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. सबसे ज्यादा परेशानी टू- व्हीलर वाहन चालकों को हो रही है. आज गर्मियों की छुट्टियों समाप्त होने पर बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे हैं.

weather barish 1

इन इलाकों में भरा पानी

लगातार कई घंटों से हो रही बारिश से निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया है. हिसार शहर के दिल्ली रोड़, ऑटो मार्केट, मिल गेट रोड़, कैंप चौक, शांति नगर, अर्बन एस्टेट, अनाज मंडी रोड़, विद्युत नगर और मॉडल टाउन सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. हिसार शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली दिल्ली सड़क मार्ग पर 3 फीट तक पानी खड़ा हो गया है. इस सड़क मार्ग पर बरसाती नाले की सफाई का दावा किया गया था लेकिन मानसून सीजन की पहली बारिश ने ही सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है.

अफसरों की कोठियों में घुसा पानी

मॉडल टाउन स्थित जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय जलभराव से तालाब का रूप धारण कर चुका है. इसी सड़क मार्ग पर पब्लिक हेल्थ के अफसरों की कोठियों में पानी भर चुका है. अर्बन एस्टेट और सत्या एन्क्लेव सहित कई पॉश इलाकों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

किसानों के लिए फायदेमंद

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 1 जुलाई यानि आज से पूरे हरियाणा में मानसून सक्रिय हो जाएगा. बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, तो वहीं इससे किसानों को जबरदस्त फायदा पहुंचेगा. मानसून की अच्छी बारिश से धान की रोपाई जोर पकड़ेगी. इससे खेत में नमी बढ़ेगी और पानी लगाने पर खर्च कम होगा. ऐसे में किसानों को और अधिक बारिश का इंतजार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!