चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जिलों में मौजूदा समय में बारिश की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अपनी अपडेट में बताया है कि चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में अगले 2 से 3 घंटे में बारिश होने की प्रबल संभावना है. साथ ही, गरज- चमक के साथ 30- 40 घंटे प्रति रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी.
#NOWCAST #TRICITY pic.twitter.com/1uAuDFEcaM
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) May 29, 2023
#NOWCAST
Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning likely over parts of KARNAL, GUHLA, AMBALA, Light Thunderstorm(wind speed 30-40 kmph) with Lightning likely over parts of GHARAUNDA, KARNAL, INDRI, NILOKHERI, THANESAR, GUHLA, PEHOWA, SHAHABAD, AMBALA pic.twitter.com/wt3Xn4xlui— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) May 29, 2023
30 मई को 6 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने 30 मई को उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल और करनाल में भारी बारिश की संभावना जताई है. अन्य जिलों में 40 किमी तक तेज हवाएं चलने के साथ कहीं- कहीं बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने ऐलान जारी किया है कि 1 जून तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
हरियाणा में आने वाले दिनों में भी मौसम ठंडा रहेगा. बारिश और तेज हवाओं से दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में दिन के तापमान में 4.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में एक जून तक मौसम ऐसा ही रहेगा. आज चंडीगढ़ आईएमडी ने हरियाणा के 16 जिलों में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लोग रहें सावधान
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने उत्तरी हरियाणा और दक्षिण व दक्षिण पूर्व हरियाणा के जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें उत्तर हरियाणा में पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और दक्षिण और दक्षिण- पूर्वी हरियाणा में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!