Haryana Mausam News: हरियाणा में आज भी होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Mausam News | हरियाणा में आज भी भारी बारिश की संभावना है. फिलहाल पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरूक्षेत्र में रेड अलर्ट है. शनिवार को यहां 15 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से बरसात हुई. 12 घंटे यानी रात के दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई. कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही थी.

weather barish 1

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून टर्फ सामान्य स्थिति से दक्षिण की तरफ बना हुआ है. अब जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सीधी, बालासोर से होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है, जिससे बंगाल की खाड़ी की तरफ से मानसूनी हवाएं आ रही है. एक साईक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. जिसके कारण अरब सागर की तरफ से भी नमी वाली हवाएं भी आ रही है, जिससे वातावरण में नमी की अधिकता से 9 व 10 जुलाई के दौरान राज्य में हवाओं व गरजचमक के साथ ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

13 जुलाई से होगी बरसात

मौसम विभाग का आगे कहना है कि इस दौरान उत्तर हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश होने की भी आशंका है. उसके बाद, 11 व 12 जुलाई को राज्य के पश्चिमी जिलों में आंशिक बादलवाई व कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी परंतु उत्तरी व दक्षिणी जिलों में कहीं- कहीं हल्की बारिश हो सकती है. 13 जुलाई से एक बार फिर से राज्य में बारिश की प्रबल संभावना बन रही है.

झज्जर में कारोबार पूर्ण रूप से हुआ प्रभावित

झज्जर जिले में शनिवार को पूरे दिन बरसात होती रही. ऐसे में जहां गर्मी से तो लोगों को काफी हद तक राहत मिली है तो वहीं व्यापार भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. दरअसल, बरसात के समय में झज्जर शहर की सड़कों पर जलभराव देखने को मिलता है. ऐसे में आना- जाना लोगों के लिए लगभग नामुमकिन जैसा हो जाता है क्योंकि पानी कई फीट तक जमा हो रहता है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

यही स्थिति शनिवार को भी देखने को मिली है. इस दौरान दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करके बैठना पड़ा क्योंकि दुकानों के अंदर तक पानी जा चुका था. अधिकतर क्षेत्रों में यही समस्या बनी रही. सबसे ज्यादा बरसात बेरी क्षेत्र में देखने को मिली है बेरी में 75 एमएम बरसात हुई है. सबसे कम बरसात बहादुरगढ़ में हुई है, बहादुरगढ़ में 02.8 एमएम बरसात हुई. सालावास में 42 एमएम बरसात हुई।

40 एमएम बरसात ने शहर को किया जलमग्न

झज्जर शहर में 40 एमएम बरसात ने प्रशासन की पोल खोल दी है. नालों की सफाई का दावा अक्सर किया जाता रहा है. वहीं, पूरा दिन झज्जर की सड़कों पर जलभराव देखने को मिला, जिस वजह से यातायात भी प्रभावित रहा. साथ ही, लोगों को आने जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

दूसरी तरफ दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करना ही उचित लगा क्योंकि जलभराव होने की वजह से दुकान ग्राहक तक नहीं पहुंच पा रहे थे. शहर की लगभग सभी सड़कें जलभराव की वजह से प्रभावित रही. पुराना बस अड्डा मार्ग तालाब में तब्दील रहा.

अब तक कितनी बारिश

रविवार सुबह यमुनानगर में 16.5 मिमी, सोनीपत में 8 मिमी, पंचकुला में 7 मिमी, कुरूक्षेत्र में 9.5 मिमी, करनाल में 5.5 मिमी, गुरुग्राम में 2.5 मिमी, महेंद्रगढ़ में 6 मिमी, मेवात में 1.5 मिमी, फतेहाबाद में 8.5 मिमी, 1.5 मिमी हिसार बालसमंद, हांसी में 1 मिमी बारिश हुई है. राज्य के अन्य इलाकों में भी अच्छी बारिश हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit