चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में आने वाले दिनों में बरसात की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज से मानसून की गतिविधियां आरंभ हो जाएगी. साथ ही, कई जिलों में झमाझम बरसात भी होगी. 8 जुलाई के बाद से बरसात में एकदम से इजाफा देखने को मिलेगा. यानी कि कहा जा सकता है कि अब मानसूनी गतिविधियां आरंभ होने वाली हैं.
मंगलवार को कई जिलों में हुई बरसात
बता दें कि हरियाणा में रोजाना तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों का गर्मी की वजह से हाल बेहाल हो रहा है, जिस वजह से लोग भी काफी परेशान हैं. मंगलवार को सुबह से ही सूर्य देवता विराजमान हो गए थे. आलम दोपहर तक यह रहा कि गर्मी से लोगों की हालत खस्ताहाल होती चली गई. वहीं, दोपहर बाद अचानक से मौसम में बदलाव आने की वजह से कुछ जिलों में बरसात हुई, जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है, जहां तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी कमी देखने को मिली. इस दौरान तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
#Haryana Time of Issue:05/07/2023 05:46Valid upto:05/07/2023 08:46 IST :2) Moderate Thunderstorm (wind speed 40- 60 KMph) with Lightning very likely over parts of SIRSA, FATEHABAD, pic.twitter.com/9zmhMPymNF
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) July 5, 2023
कुछ समय की बरसात से हुआ जलभराव
मंगलवार को बरसात होते ही कई जिलों में फिर से जलभराव की स्थिति देखने को मिली. इस दौरान आने जाने में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल, कई जिलों में नालों की सफाई अभी चल रही है मगर अब मानसून भी सिर पर है. ऐसे में अगर सफाई ना हो पाई तो लोगों को समस्या उठानी पड़ सकती है.
मानसून ने किया हरियाणा कवर
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में मानसून ने पूरे क्षेत्र को कवर कर दिया है. अब बरसात आरंभ होने वाली है. साथ ही, आने वाले दिनों में गर्मी की संभावना नहीं है. तापमान में कमी देखने को मिलेगी. दूसरी तरफ किसान भी बरसात की राह देख रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!