Haryana Weather Update: हरियाणा में आज से होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में आने वाले दिनों में बरसात की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज से मानसून की गतिविधियां आरंभ हो जाएगी. साथ ही, कई जिलों में झमाझम बरसात भी होगी. 8 जुलाई के बाद से बरसात में एकदम से इजाफा देखने को मिलेगा. यानी कि कहा जा सकता है कि अब मानसूनी गतिविधियां आरंभ होने वाली हैं.

Barish Weather

मंगलवार को कई जिलों में हुई बरसात

बता दें कि हरियाणा में रोजाना तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से लोगों का गर्मी की वजह से हाल बेहाल हो रहा है, जिस वजह से लोग भी काफी परेशान हैं. मंगलवार को सुबह से ही सूर्य देवता विराजमान हो गए थे. आलम दोपहर तक यह रहा कि गर्मी से लोगों की हालत खस्ताहाल होती चली गई. वहीं, दोपहर बाद अचानक से मौसम में बदलाव आने की वजह से कुछ जिलों में बरसात हुई, जिससे लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है, जहां तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता था. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में भी कमी देखने को मिली. इस दौरान तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कुछ समय की बरसात से हुआ जलभराव

मंगलवार को बरसात होते ही कई जिलों में फिर से जलभराव की स्थिति देखने को मिली. इस दौरान आने जाने में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिलहाल, कई जिलों में नालों की सफाई अभी चल रही है मगर अब मानसून भी सिर पर है. ऐसे में अगर सफाई ना हो पाई तो लोगों को समस्या उठानी पड़ सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मानसून ने किया हरियाणा कवर

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मौजूदा समय में मानसून ने पूरे क्षेत्र को कवर कर दिया है. अब बरसात आरंभ होने वाली है. साथ ही, आने वाले दिनों में गर्मी की संभावना नहीं है. तापमान में कमी देखने को मिलेगी. दूसरी तरफ किसान भी बरसात की राह देख रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit