चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में रात का तापमान स्थिर होने से दिन का तापमान गिरने लगा है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच अंतर कम हो रहा है. अब दिन में भी ठंड बढ़ेगी. पहले ज्यादातर जिलों का औसत अधिकतम तापमान 20 डिग्री से ऊपर था, लेकिन मंगलवार को अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
दूसरे दिन भी छाया कोहरा
दूसरी तरफ राज्य में लगातार तीसरे दिन बेहद घना कोहरा छाया रहा. 5 जिलों में दृश्यता 10 मीटर से कम होने पर वाहन टकरा गये और इन हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौसम विभाग ने 29 दिसंबर तक बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.
हल्की बूंदाबांदी की संभावना
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3- 4 दिनों के दौरान हरियाणा में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. कैथल और करनाल के अलावा पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी दादरी में दो दिनों के लिए कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिण- पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में येलो अलर्ट रहेगा.
ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित
ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित हो गया है. शिमला से भी ज्यादा हिसार- महेंद्रगढ़ ठंड रहे. महेंद्रगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री और हिसार के बालसमंद में 5.6 डिग्री रहा. शिमला में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री रहा. ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित होने लगा है. सब्जी की फसल पर भी असर पड़ रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!