चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा के अंबाला और राजधानी चंडीगढ़ समेत कई जिलों में आज सुबह हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर कुछ जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. फिलहाल, मौजूदा समय में हरियाणा में बरसात की गतिविधियां एकदम ठप हो चुकी हैं. ऐसे में लोग भी बरसात का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि कई जिलों में उमस से लोग परेशान हैं.
इन जिलों में होगी बारिश
विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के उत्तरी जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल) और दक्षिण पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह) में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी में कुछ स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 11.08.2023 pic.twitter.com/YvMIkg1ouw
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 11, 2023
इन जिलों में अलर्ट जारी
13 और 14 अगस्त को प्रदेश के उत्तरी जिलों (पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल) में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही, दक्षिण और दक्षिण- पूर्व जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत) में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
3 जिलों में सामान्य से हुई कम बारिश
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मानसून की शुरुआत से लेकर 8 अगस्त तक हरियाणा राज्य में 341.3 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (245.2 मिमी) से 39% अधिक है. 8 अगस्त तक हरियाणा के 19 जिलों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हुई है लेकिन, 3 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. राज्य में 8 अगस्त तक सबसे अधिक बारिश वाले उत्तरी जिले कुरूक्षेत्र (+193%), पानीपत (+95%), सोनीपत (+88%), करनाल (+68%), यमुनानगर (+61%) और हिसार हैं. (-35%), जींद (-18%) और फतेहाबाद (-15%) जिला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!