हरियाणा में इस दिन से गरज- चमक के साथ होगी बारिश, खरीफ फसल को लेकर आया बड़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून पर 4 दिनों से ब्रेक लगा हुआ है. मौसम विभाग की ओर से किसी भी जिले के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 20 अगस्त से फिर बारिश के आसार हैं. इस बार अगस्त में मानसून बेहद कमजोर रहा. राज्य में 1 अगस्त से अब तक सामान्य 62.6 मिमी की तुलना में 32.4 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 53% कम है. कम बारिश का सीधा असर किसानों पर पड़ा है. कम बारिश के कारण 9.8 लाख एकड़ में खरीफ फसल की बुआई नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

barish

इन जिलों में आज बारिश की संभावना

15 अगस्त को उत्तरी हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल के कुछ इलाकों में गरज- चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. दक्षिण और दक्षिण- पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़-रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में गरज के साथ बारिश होगी. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिम और दक्षिण- पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी दादरी में गरज और चमक के साथ बारिश होगी.

 9.8 लाख एकड़ में नहीं हो सकी बुआई

प्रदेश अब तक 26.92 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसल की बुआई हो चुकी है. बुआई का लक्ष्य 30.95 लाख हेक्टेयर है. 9.8 लाख एकड़ खरीफ की बुआई बाकी है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

बारिश की ये है स्थिति

राज्य में मानसून का 75 फीसदी कोटा फिलहाल पूरा हो चुका है. मानसून सीजन में अब तक 347.2 MM बारिश हो चुकी है. यह 266.5 MM से लगभग 30% अधिक है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 460 एमएम बारिश अगस्त माह में होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit