चंडीगढ़ | पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मंगलवार को हरियाणा के पश्चिमी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई. राज्य में पिछले 8 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, प्रदेश में बुधवार और गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि मंगलवार सुबह हरियाणा में मौसम साफ और शुष्क बना रहा लेकिन दोपहर बाद पूरे क्षेत्र में बादल छा गए और महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी, हिसार, सिरसा और फतेहाबाद सहित राज्य के पश्चिमी जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
तापमान में आई गिरावट
इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान 29.0 से 36.0 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया जो सामान्य से 5.0 से 12.0 डिग्री सेल्सियस कम था जबकि न्यूनतम तापमान 19.0 से 27.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
नौतपा का 5वां दिन भी रहा ठंडा
बारिश के कारण नौतपा का पांचवां दिन भी कड़ाके की ठंड रही. इस बार पूरा नौतपा गर्म नहीं होगा क्योंकि 1 जून को उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय होने के बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 जून तक सक्रिय रहने की संभावना है. इस महीने में 5 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गए, जिससे राज्य में बारिश की गतिविधियां जारी रहीं. ये पश्चिमी विक्षोभ 12, 16, 22, 26 और 29 मई को सक्रिय हुआ.
प्रदेश में बारिश के आंकड़े
- कुरुक्षेत्र- 14.5
- नूंह- 30.0 मिमी
- यमुनानगर- 28.5 मिमी
- महेंद्रगढ़- 24.5 मिमी
- गुरुग्राम- 26.5 मिमी
- रेवाड़ी- 10.5 मिमी
- अंबाला- 24.5 मिमी