चंडीगढ़ । हरियाणा में पिछले कुछ दिनों के मौसमी परिवर्तनों ने गर्मी से राहत तो जरूर दी है. और ऐसा ही परिवर्तन हरियाणा के लोग चाहते भी होंगे, क्योंकि इस बार की गर्मी ने सब की कमर तोड़ कर रख दी है. आज हरियाणा का मौसम कैसा रहेगा और क्या आज भी कहीं बारिश की संभावनाएं हैं. तो आइए जानते हैं आज का मौसम पूर्वानुमान क्या कहता है.
मौसम विभाग के मुताबिक शुष्क मौसम की शुरुआत के साथ अधिकतम और न्यूनतम तापमान में संभावित वृद्धि दर्ज होगी. साथ ही हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की हवाएं भी चलने की आशंका जताई जा रही है. यह हवाएं लगभग 9 से 21 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी. मौसम विभाग ने आगे कहा है कि इसके बाद भी मौसम में बदलाव होने की संभावना रहेगी.
5 दिनों के लिए ऐसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग ने तापमान को लेकर भी जानकारी दी है और यह जानकारी लगभग 5 दिनों तक की दी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों में अधिकतम तापमान 41 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहेगा और मिनिमम तापमान 20 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहने की संभावना है. साथ ही हवाओं की दिशा मुख्य रूप से उत्तर पश्चिम में रहने की बात मौसम विभाग ने कही है.
यह भी पढ़े : Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega
किसानों को दी खास सलाह
मौसम विभाग ने किसानों के लिए भी विशेष सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि मौसम शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसान रबी के फसल की थ्रेसिंग पूरी कर लें. किसान कपास के फसल से खेत तैयार करने और प्रमाणित बीज से बिजाई करने की सलाह मौसम विभाग ने दी है.
मौसम विभाग ने सब्जियों की फसलों को लेकर भी सलाह दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि सब्जियों के फसलों की आवश्यकता अनुसार किसान सिंचाई जरूर कर लें.
पशुओं के लिए दी ये विशेष सलाह
मौसम विभाग ने पशुओं को लेकर सलाह दी है.मौसम विभाग ने कहा है कि गर्मी को देखते हुए पशुओं को किसान किसी छायादार जगह पर ही बांधे. उन्हें धूप में ना रखें. साथ ही उनके खाने-पीने और नहाने की व्यवस्था का ख्याल रखें.उन्हें समय पर खाना पानी दें और पशुओं को स्नान जरूर करवाएं. आगे कहा है कि पशुओं के आसपास साफ सफाई का जरूर ध्यान रखें. उनके आस पास बिल्कुल भी गंदगी ना रहने दें और पशुओं को मच्छर मक्खियों से बचा कर रखें.इसलिए आसपास की सफाई रखना बहुत जरूरी है ताकि मच्छर और मक्खियां पशुओं पर ना बैठें.
पशुओं के अच्छे स्वास्थ्य और दुग्ध उत्पादन के लिए किसान हरे चारे के साथ 50 ग्राम नमक पचास से सौ ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु जरूर दें.इससे पशुओं की सेहत भी अच्छी रहेगी और उन्हें गर्मी में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!