नई दिल्ली, Weather News | देशभर में मानसून आने से पहले मौसम के बदले व्यवहार से हर कोई हैरान हो रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में आज तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के चलते कई जगहों से नुकसान की खबरें सामने आ रही है. तेज रफ्तार हवाओं ने कई जगहों पर पेड़ों को उखाड़ डाला जिससे आवागमन प्रभावित हुआ है. आंधी और बारिश के चलते खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर काफी उड़ानें प्रभावित हुई है.
मौसम विभाग द्वारा अगले 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अगले दो दिन तक उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार और झारखंड में आंधी, बारिश, ओलावृष्टि व बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. मानसून से पहले मौसम में बदलाव की वजह क्या है, आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करते हैं.
मौसम में बदलाव की वजह
मौसम के व्यवहार में अचानक से परिवर्तन का प्रमुख कारण पश्चिमी विक्षोभ बताया जा रहा है. स्काईमेट वेदर से मिली जानकारी अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्से पर बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा पूर्वोत्तर राजस्थान से पूर्वी असम, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल होते हुए मेघालय तक फैली हुई है. रायलसीमा के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है.
कहा तक पहुंचा मानसून
आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मानसून के अगले सप्ताह की शुरुआत में केरल पहुंचने की उम्मीद है. विभाग के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!