हिसार | हरियाणा में 2 अक्टूबर को मानसून की विदाई हो गई थी. इसके बाद से ही लगातार तापमान में गिरावट का दौर जारी है. सुबह- शाम हल्की ठंड का भी एहसास हो रहा है. हालांकि, दिन के समय धूप निकलने से गर्मी का भी एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी कुछ समय के लिए ऐसे ही मौसम बना रहने का अनुमान बताया गया है.
उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने से हो रहा ठंड का अहसास
आज 15 अक्टूबर को हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभी दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बात करें अगर रात के तापमान की तो वह 17.4 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. यह सामान्य से अभी भी एक डिग्री ज्यादा है. मानसून जाने के बाद धीरे- धीरे हवाओं की दिशाएं बदल गई है. अभी उत्तर- पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इससे ठंड का एहसास हो रहा है.
20 अक्टूबर तक होगी तापमान में बढ़ोतरी
वर्तमान में मौसम खुश्क बना हुआ है. वर्तमान में दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं रात के समय धीमी गति से हवाएं चलने से मौसम सर्द बना हुआ है. आगे भी ऐसे ही खुश्क मौसम के आसार बने हुए हैं. आगे चलकर अरब सागर से एक छोटा सा डिप्रेशन का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे कुछ समय में हल्की बादलवाही देखने को मिल सकती है, लेकिन बारिश के आसार न के बराबर बने हुए.
19 और 20 अक्टूबर तक दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है, लेकिन इस अवधि में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है. उन्होंने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान में किसान खेतों को तैयार करें और HAU द्वारा बताई गई वैरायटी के बीजों को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से लगाएं. फलदार पौधों और सब्जियों की जरूरत के अनुसार हल्की सिंचाई करें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!