चंडीगढ़ | हरियाणा में कल हुई बरसात से मानसून का योग अब अच्छा बन रहा है. मानसून को चलाने वाले कारक सही दिशा में काम कर रहे हैं. अगले 48 घंटों में मॉनसून ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश को कवर कर लेगा. अगर मानसून की रफ्तार यही रही तो तय समय में यह हरियाणा के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर जाएगा. हरियाणा में 30 जून तक मानसून आ सकता है.
25 से शुरू होंगी बारिश की गतिविधियां
राज्य में धान की बुआई शुरू हो गयी है. वहीं, गर्मी भी अपने चरम पर है. नमी बढ़ने से तापमान का अहसास भी बढ़ रहा है. ऐसे में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं ताकि उन्हें गर्मी और उमस से राहत मिल सके. मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं जो मानसून को आगे बढ़ाने का काम करेंगी. फिलहाल, मानसून के आगे कोई बाधा नहीं है. 25 जून से बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. अगर इन दिनों में लगातार और अच्छी मात्रा में बारिश होती है तो इसे भी मानसून के आगमन का अच्छा संकेत माना जाएगा.
हरियाणा के इन इलाकों में हुई बारिश
पश्चिमी विक्षोभ और बिपरजॉय के असर से बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, गुरुवार को इसका असर राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से पर पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस समय प्रदेश में दो वेदर सिस्टम अपना असर दिखा रहे हैं. 18 जून को सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बुधवार को फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई.
अभी ऐसी है हरियाणा की स्थिति
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमजोर श्रेणी के कम दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर दक्षिण पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है. इसके प्रभाव से महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, नूंह, करनाल और यमुनानगर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं. इस मौसम प्रणाली का आंशिक प्रभाव 22 जून तक हरियाणा, एनसीआर और दिल्ली के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों पर जारी रहने की संभावना है जबकि फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी और रोहतक के उत्तर- पश्चिमी हिस्सों को छोड़कर मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा. आने वाले तीन दिनों तक राज्य में तापमान में धीरे- धीरे बढ़ोतरी होगी और आम लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 22 June 2023 pic.twitter.com/tEFHruIn2I
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) June 22, 2023