चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम फिर से करवट लेने वाला है. कल से मौसम विभाग ने 16 जिलों में बरसात और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. साथ ही 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में इस बदलाव की वजह यह है कि अब 4 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गए हैं. इनका आंशिक असर हरियाणा में भी पड़ रहा है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि 26 अप्रैल को रेवाड़ी, गुरूग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, महेंद्रगढ़ और जींद शामिल हैं. 27 अप्रैल को चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, सिरसा, हिसार में येलो अलर्ट, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, जींद और फतेहाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मई में पड़ेगी लू
मई की शुरुआत में ही लोगों को लू का सामना करना पड़ सकता है. दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक होने की संभावना है. फिलहाल, मौसम में यह बदलाव अप्रैल के अंत तक रहने वाला है. इस दौरान बीच- बीच में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, लेकिन रात में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट की आशंका है.
किसानों की बढ़ रही चिंता
बारिश के अलर्ट के बाद किसान काफी चिंतित हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मंडियों में गेहूं का उठान धीमा होना है. राज्य में 60 प्रतिशत गेहूं मंडी से पहुंच चुका है. 21 अप्रैल तक 46.54 लाख टन गेहूं मंडियों में पहुंच चुका है. अभी तक केवल 2.70 लाख मीट्रिक टन का ही उठान हो सका है. अभी गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा है. बारिश हुई तो काफी परेशान होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!