हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में आज होगी हल्की बारिश; पढ़े अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल रहा है, जहां गर्मी बहुत अधिक लग रही थी तो अब गर्मी में भी काफी हद तक राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, अलग- अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है लेकिन मौसम काफी हद तक साफ और गर्म रहेगा. इस बीच शनिवार को सबसे अधिक तापमान हिसार में 38.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस अंबाला में दर्ज किया गया.

weather barish

इन जिलों में होगी बारिश

मौजूदा मौसमी परिस्थितियों का असर मुख्य रूप से हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल और करनाल जिलों में दिखाई दे रहा है. इन इलाकों में तेज हवा या गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावना है. कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है जबकि पानीपत, सोनीपत, रोहतक, जिंद, झज्जर, गुरुग्राम, दिल्ली, फरीदाबाद में आंशिक असर देखने को मिल सकता है. सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी और मेवात में कुछ असर संभव है. बाकी जगहों पर ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

इन जगहों पर रूक- रूक कर होगी बारिश

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर- पूर्वी पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के तराई इलाकों समेत उत्तरी और पूर्वी हरियाणा में 30 अगस्त तक रुक- रुक कर बारिश जारी रहेगी. पश्चिमी हरियाणा, दक्षिण- पश्चिमी पंजाब, राजस्थान और दक्षिण- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम ज़्यादातर साफ़ रहेगा.

आगे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक, जलवायु परिवर्तनशीलता का दौर जारी है. इसी क्रम में अब नए पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा और पंजाब में दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान के उत्तरी हिस्सों में सक्रियता के बाद बादलों का रुख इस ओर है. इससे अलग- अलग स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार है. 27 अगस्त के दौरान राज्य में अलग- अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद, मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की उम्मीद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit