हरियाणा में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी, जानें पूरे सप्ताह की वेदर अपडेट

चंड़ीगढ़ | हरियाणा में बीते कुछ दिनों से मौसम का सुहावना बना हुआ है. राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, एनसीआर और दिल्ली में बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाओं के कारण मौसम (Haryana Weather) में बदलाव देखा जा रहा है. इसके अलावा, अरब सागर पर चक्रवात के निर्माण के कारण मैदानी राज्यों में नमी वाली दक्षिणी पश्चिमी हवाएं आ रही है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा ताजा पूर्वानुमान जारी किया गया है.

Barish Weather

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश के हिसार स्थित कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जुलाई तक आमतौर पर प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहेगा. अगले 4 से 5 दिनों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून उत्तर भारत की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना है, जिस कारण प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

प्री- मानसून गतिविधियों के चलते 27 से 29 जून के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा, तेज हवाएं चलने की भी संभावना बताई गई है. इस दौरान राज्य में कहीं- कहीं गरज- चमक के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है.

30 जून से 2 जुलाई के बीच होगी बारिश

इसके बाद, 30 जून से लेकर 2 जुलाई के मध्य राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिलेगी. कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश भी हो सकती है. इससे दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी तथा वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ेगी.

बता दें कि विभाग द्वारा अबकी बार प्रदेश में सामान्य मानसून की संभावना बताई गई है. अनुमान है कि 30 जून से प्रदेश में मानसून दाखिल हो जाएगा. उसके बाद, बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!