Haryana Weather Update: ठंड से हिसार में बने कश्मीर जैसे हालात, आज से बदलेगा मौसम

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में अभी तक हल्की ठंड महसूस हो रही थी, लेकिन अब दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है और इस महीने अच्छी खासी ठंड पड़ने के अनुमान है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस महीने में तापमान में भारी गिरावट देखी जाएगी. पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर राज्य में भी देखने को मिल रहा है. रात और सुबह ठंड अच्छी- खासी ठंड का एहसास हो रहा है. हालांकि, धूप खेलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में और ज्यादा स्वादिष्ट हुआ मिड- डे- मील, पौष्टिक तत्वों से भरपूर ऐसा रहेगा पूरे महीने का भोजन

Sardi Ka Mausam Weather

आज से बदलेगा मौसम

आज 30 नवंबर से एक नया पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और ठंड का स्तर भी बढ़ेगा. 2 दिसंबर तक इसी प्रकार खुश्क मौसम रहने की संभावना है. इस दौरान उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इसके बाद, 1 व 2 दिसंबर को हवा की दिशा में परिवर्तन होने से बादलवाही देखने को मिलेंगे जिससे रात्रि तापमान में गिरावट आएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में अब गाय पालने पर सरकार देगी 30 हजार रूपए, मुख्यमंत्री सैनी ने की बड़ी घोषणा

हिसार रहा सबसे ठंडा

प्रदेश के हिसार जिले में सबसे ज्यादा ठंड महसूस हो रही है. यहाँ न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया. हिसार के जैसा ही हाल बाकी शहरों का भी रहा. यहाँ का न्यनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. गुरुग्राम जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा, यहाँ का तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit