हरियाणा में मौसम बना परिवर्तनशील, 3 नवंबर तक खुश्क रहेगा वेदर; पढ़ें आज की ताजा अपडेट

हिसार | हरियाणा में इन दिनों मौसम परिवर्तनशील (Haryana Mausam) बना हुआ है. इसी के चलते सुबह- शाम हल्की धुंध देखने को मिल रही है और हल्की ठिठुरन भी महसूस की जा रही है. इसके बावजूद प्रदेश के कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां दिन का अधिकतम तापमान अप्रैल- मई के तापमान के बराबर दर्ज किया जा रहा है. वैसे, राज्य भर में दोपहर के समय सूरज देवता अपने तेवर दिखाते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में इस दिन से शुरू होगा सर्दी का दौर, हरियाणा में 3 नवंबर तक रहेगा मौसम साफ; पढ़ें ताजा भविष्यवाणी

Cold Weather Mausam

3 नवंबर तक खुश्क रहेगा मौसम

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ द्वारा मौसम का ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया गया कि प्रदेश में आमतौर पर 3 नवंबर तक मौसम खुश्क बने रहने की संभावना है. इस दौरान हल्की गति से उत्तर और उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है. इससे प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात्रि के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  ATF Health Department Hisar Jobs: हिसार हेल्थ डिपाटर्मेंट में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, आप भी भेजे अपना आवेदन

आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

आज 30 अक्टूबर को प्रदेश का अधिकतम तापमान 36.23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कुल मिलाकर आज भी दिन में गर्मी और सुबह- शाम ठंड का एहसास होगा. कल 31 अक्टूबर को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और न्यूनतम तापमान 24.03 डिग्री, अधिकतम तापमान 36.28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit