हरियाणा में मौसम बना परिवर्तनशील, इस तारीख के बाद बदलेगा मिजाज; पढ़ें आज की ताज़ा वेदर अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. मौसम के इस बदलाव से लोग भी असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं. दिन में सूरज देवता लोगों के पसीने छुड़ा रहे हैं. वहीं सुबह और शाम ठंड का भी एहसास हो रहा है. आलम ये हो चुका है कि लोग भी ये सोचने को मजबूर हो गए हैं कि अपने कूलर, AC को चलाएं या नहीं. कुल मिलाकर मौसम अभी बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

weather mausam dhup

बरसात के नहीं हैं अभी आसार

प्रदेश में मानसून सीजन बीत जाने के बाद से तापमान में इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अभी आगे भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा. फिलहाल, अभी बरसात के भी आसार नहीं है. 17 अक्टूबर तक यहां बरसात की संभावना न के बराबर है. विभाग का कहना है कि अगले 6 दिन तक मौसम साफ बना रहेगा और बरसात नहीं होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

लुढ़केगा पारा

हालांकि, बारिश न होने के बावजूद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी, जिसके चलते ठंड का भी एहसास होना शुरू हो जाएगा. आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा सकता है. कल प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है. ऐसे मौसम में बीमारियों के पनपने का खतरा बना रहता है. ऐसा मौसम डेंगू के लिए अनुकूल माना जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit