Haryana Mausam Update: हरियाणा में फिर ठंड का कहर जारी, पढ़ें मौसम विभाग की लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के बाद अब फिर से हालात बदलते जा रहे हैं. राज्य में कोहरे ने दस्तक दे दी है, जिससे ठंड बढ़ने की भी संभावना अब प्रबल हो चुकी है. मौसम विभाग ने 31 जनवरी से नए मौसम प्रणाली के बाद स्तिथि बदलने के आसार जताए थे अब ऐसा ही होता दिख भी रहा है. राज्य के अधिकतर इलाके ठंड की चपेट में बुरी तरह से आने लगे हैं. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान भी जारी किया है.

Sardi Ka Mausam Weather

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मौसम आमतौर पर 4 जनवरी तक खुश्क रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य में उत्तरी व उत्तरपश्चिमी हवाए चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है. मगर दिन का तापमान सामान्य के आसपास बने रहने के आसार है. अगले तीन-चार दिनों तक अलसुबह व देर रात्रि धुंध रहने तथा कुछ एक स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. साथ ही, बीच- बीच में शीत हवाएं भी चलेंगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

कडाके की ठंड जारी

हरियाणा में कड़ाके की ठंड जारी है और आज कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. कई हिस्सों में कोहरा भी छाया हुआ है, जिससे सुबह दृश्यता कम रही. मौसम विभाग ने कहा कि हिसार हरियाणा में सबसे ठंडा स्थान रहा और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पंजाब के रूपनगर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

ये है न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, करनाल में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस, नारनौल में 6.4 डिग्री सेल्सियस, अंबाला में 8.6 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में 8.2 डिग्री सेल्सियस और रोहतक में 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दिन के तापमान में मामूली गिरावट के साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

ठंड और बढ़ेगी

इस साल शीत लहर के कारण दिसंबर में ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया था और आने वाले नए साल में जनवरी के महीने में ठंड और बढ़ने की संभावना है. पहाड़ों पर हो रही बर्फ की वजह से हरियाणा और पंजाब में शीतलहर चल रही है जिससे ठंड बढ़ती जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit