चंडीगढ़ | हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार सुबह चार जिलों में बूंदाबांदी हुई. ज्यादातर जिलों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने आंधी और बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया है. इससे पहले गुरुवार शाम को भी हिसार व नारनौल अंचल में कहीं- कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. प्रदेश में 20 मार्च तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा चलेगी. बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होगी.
आईएमडी ने दी सूचना
आईएमडी (IMD) चंडीगढ़ ने सूचित किया है कि पश्चिमी विक्षोभ और निम्न स्तर की हवाओं के कारण 17 मार्च को हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में बारिश की गतिविधि जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ गरज के साथ बारिश हुई. सुबह कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी हुई.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने हरियाणा के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और चरखी दादरी में 3 दिनों तक बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना व्यक्त की है.
यहाँ देखे- हरियाणा में मौसम कैसा रहेगा
अब ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि एक नया सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 22 मार्च के आसपास उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है. इसके चलते, उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि की गतिविधियां होने की संभावना है.
फसलों को नुकसान की संभावना
मौसम में बदलाव का बुरा असर खेतों में खड़ी फसलों पर पड़ने की आशंका है. जहां सरसों की कटाई व निराई का काम चल रहा है और फसल भी मंडियों में सरकारी खरीद का इंतजार कर रही है. वहीं गेहूं की फसल भी अब पक रही है और अंतिम चरण में है. ऐसे में इन पर ओलावृष्टि और बारिश का बुरा असर पड़ सकता है.
17March23 0830IST: Clouding associated with #WesternDisturbance #WD over Northwest India. In coming 3-4 Days Rainfall activity to increase over the Region.Thunderstorm with Lightning & Gusty winds at isolated also likely during next 2-3 days over Punjab, Haryana & Chandigarh. pic.twitter.com/FJMMlYY0QW
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) March 17, 2023
कृषि और मौसम विशेषज्ञों ने किसानों को कुछ समय के लिए गेहूं की फसल में सिंचाई, उर्वरक और कीटनाशकों के प्रयोग को टालने की सलाह दी है. फसल की कटाई न करें और कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें. इस दौरान तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट आएगी.
बदले मौसम का असर
हिसार कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खिचड़ ने बताया कि 17 मार्च की रात से 20 मार्च की रात तक पश्चिमी हवाओं के आंशिक प्रभाव से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम में बदलाव की संभावना है. राज्य के अधिकांश इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उत्तर- पश्चिम और दक्षिणी क्षेत्रों में हवाओं और गरज के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की भी संभावना है. दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी.
हिसार और नारनौल में गिरे ओले
गुरुवार देर शाम हिसार और नारनौल में ओले गिरे. हिसार के बहावलपुर और तलवंडी राणा गांव के इलाके में ओलावृष्टि हुई है. इस दौरान तेज हवा के कारण प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के टेंट भी उड़ गए. वहीं, नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव रावता की ढाणी में भी ओलावृष्टि की सूचना है. ओलावृष्टि से किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि किसान इस समय अपनी सरसों की फसल काट रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!