हरियाणा एनसीआर में बदलेगा मौसम का मिजाज, 27 अप्रैल तक की पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में सुबह के समय कई जगह पर बारिश देखने को मिली. मौसम बदलने की वजह से दिल्ली के आसपास हरियाणा के क्षेत्र में भी बदलाव देखने को मिला है. इतना ही नहीं गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिली है. दिल्ली के आसपास हरियाणा के क्षेत्रों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. आईए जानते हैं मौसम विभाग का क्या कहना है…

Barish Weather

मौसम विभाग के मुताबिक, आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है. आने वाले दिनों की बात करें तो अप्रैल के अंत तक मौसम ऐसा ही रहेगा. यहां तेज हवाएं चलती रहेंगी और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, जिससे गर्मी से पूर्ण रूप से राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

आगे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का आगे कहना है कि 23 अप्रैल को न्यूनतम तापमान में एक अंक की गिरावट आ सकती है. अधिकतम तापमान में एक अंक की बढ़ोतरी हो सकती है. 24 अप्रैल से 26 अप्रैल के बीच अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. हालांकि, 25 अप्रैल और 27 अप्रैल को तेज हवा की गतिविधियां बन रही हैं. यानी कुल मिलाकर दिल्ली में दिन में गर्मी रहेगी और सुबह- शाम मौसम अच्छा रहेगा और भीषण गर्मी से फिलहाल राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

इस वजह से बदल रहा मौसम

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पश्चिमी हिमालय पर एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहे हैं, जिसके चलते कई राज्यों के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. श्रीनगर- लद्दाख रोड और जोजिला टॉप पर भी ताजा बर्फबारी हुई है. यही कारण है कि मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मौजूदा समय में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ जम चुकी है, जिससे मैदानी क्षेत्रों में मौसम बदल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit