हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में बारिश की संभावना; पढ़े अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल चुका है. कई जिलों में बरसात शुरू हो चुकी है. मौसम बदलने की वजह से ठंड फिर से बढ़ चुकी है जिस वजह से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हो रहा है. आने वाले दिनों में भी मौसम इसी प्रकार का रहने वाला है. वहीं, आज सोमवार को अलसुबह कोहरा छाने की वजह से वाहन भी रेंगते हुए नजर आए.

Barish Weather Monsoon

दूसरी तरफ, मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ- साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी भविष्यवाणी की है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 3 दिन में रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर जाएगा. कुछ जिलों में सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना जरूर है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

बारिश से फसलों को फायदा

हरियाणा के कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि बरसात की मांग पूरे जनवरी माह में थी, मगर नहीं हुई. अब इस बारिश या ठंड से फसलों को फायदा होगा. पिछले 2 महीने से बारिश नहीं होने से सरसों और गेहूं की फसल को फायदा होगा. जनवरी पूरी तरह से सूखा गुजरा है. अब ओलावृष्टि की संभावना नहीं है, इसलिए सब्जी और सरसों की फसल को नुकसान नहीं होगा. किसानों के लिए यह बारिश सोना उगलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

4 दिन से हो रही हलकी बारिश

हरियाणा में 1 फरवरी से अब तक जमकर बारिश हुई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो अब तक 11.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 1 मिमी अधिक है यानी अब तक करीब 10 गुना ज्यादा बारिश हो चुकी है. रविवार को राज्य में औसतन 3.4 मिमी बारिश हुई. करनाल में अब तक सबसे ज्यादा 7.3 एमएम बारिश हो चुकी है. इसके बाद फतेहाबाद में 5.9 मिमी, फ़रीदाबाद में 4.7, सिरसा में 4.2, जींद और यमुनानगर में 4.1 मिमी बारिश हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit