हरियाणा- एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, 13 वर्षों का टूटा रिकार्ड; गुलाबी ठंड ने दी दस्तक

चंडीगढ़ | हरियाणा- एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल गया है. इस बार हरियाणा समेत राजधानी दिल्ली में गुलाबी ठंड करीब 10 दिन पहले ही पड़ गई है. मंगलवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो उन्हें ठंड का एहसास हुआ. न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट आई. पिछले 13 वर्षों में 3 अक्टूबर को न्यूनतम तापमान कभी भी 18 डिग्री के आसपास नहीं रहा. आमतौर पर अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में ही तापमान 20 डिग्री से नीचे जाता है. लोगों को अब ठंड का एहसास हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

BADALMOUSAMCLOUD

दिन के समय रहती है गर्मी

बता दें कि दिन के तापमान में अभी राहत नहीं मिलने वाली है. दिन का तापमान सामान्य स्तर पर बना हुआ है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 6 से 7 दिनों तक तापमान में गिरावट की संभावना नहीं है. वहीं, उत्तर पश्चिम से आ रही ठंडी हवाओं ने तापमान गिरा दिया है. अगले 2 से 3 दिनों तक सुबह का तापमान 20 डिग्री से नीचे रहेगा. इसके बाद, एक बार फिर यह 20 डिग्री से ऊपर आ सकता है. दूसरी तरफ प्रदूषण पूर्वानुमान के मुताबिक 6 अक्टूबर तक यह सामान्य स्थिति में रहेगा. इसके बाद, अगले 6 दिनों तक भी यह सामान्य स्थिति में रह सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

अब तापमान की ऐसी रहेगी स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री रहा जबकि यह सामान्य से 4 डिग्री कम है. सुबह के समय हल्का कोहरा रह सकता है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री तक रह सकता है. 5 और 6 अक्टूबर को अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री रह सकता है. 7 अक्टूबर से न्यूनतम तापमान एक बार फिर 20 डिग्री से ऊपर पहुंच जाएगा. 7 से 9 अक्टूबर के बीच अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री रह सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit