चंडीगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इस दिन से सक्रिय होगा पश्चिमीविश्वोभ

चंडीगढ़ | हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम परिवर्तनशील रहा है. इसका मुख्य कारण पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम में लगातार हो रहा बदलाव था. फिलहाल, अब आने वाले दिनों में चंडीगढ़ के मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं दिखेगा. आने वाले दिनों में मौसम सामान्य ही नहीं रहने वाला है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में क्या कहा है…

badal weather mausam

26 अप्रैल से मौसम में दिखेगा बदलाव

मौसम विभाग ने बताया है कि चंडीगढ़ में अगले 4 दिनों तक चंडीगढ़ के मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा. जिससे मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. इसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. यह पश्चिमी विक्षोभ 26 अप्रैल से हिमाचल में सक्रिय होगा. फिलहाल, शहर में गर्मी जैसी स्थिति नहीं है, लेकिन तापमान अधिक होने के कारण गर्मी बरकरार रहेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने आम जनता के लिए सलाह जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, शरीर के सभी अंगों को ढककर धूप में निकलें. शरीर में पानी की कमी न हो इसके लिए समय- समय पर पानी पीते रहना चाहिए ताकि तापमान का असर न हो. बाहर खाने से पहले जांच लें कि यह ठीक है या नहीं. ऐसे मौसम में लोगों को अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

आगे ऐसा रहेगा पारा

मौसम विभाग के मुताबिक, आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कल 23 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा, 24 अप्रैल को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसी तरह 25 को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके बाद, 26 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit