हरियाणा में आज बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 16 जिलों में अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में आज मौसम बेहद खराब रहेगा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आज उत्तरी हरियाणा और दक्षिण व दक्षिण पूर्वी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. यह अलर्ट 16 जिलों के लिए है. उत्तरी हरियाणा में पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल जिले शामिल हैं. दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व में महेंद्रगढ़, रेवाडी, झज्जर, गुरूग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिले शामिल हैं.

weather barish 1

रेवाडी में तीसरे दिन भी बारिश जारी

रेवाडी शहर में मानसून की बारिश शुरू हो गई है. मंगलवार को लगातार तीसरे दिन सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा. अब बारिश से हालात खराब होने लगे हैं. जगह- जगह सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. तापमान में गिरावट तो आई है लेकिन दिन में निकल रही तेज धूप के कारण उमस बरकरार है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

80 और गांवों में बाढ़ का घुसा पानी

हरियाणा में घग्गर और यमुना नदियों का पानी 80 और गांवों में घुस गया है. करीब 1,378 गांव बाढ़ और राज्य के 12 जिले बाढ़ से प्रभावित है. आपदा से 34 लोगों की मौत हो चुकी है. 2 अभी भी लापता हैं. सरकार अब राज्य में बाढ़ घोषित करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में प्रभावित जिलों के डीसी से रिपोर्ट मांगी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

बाढ़ प्रभावित होने से मिलेगा ये फायदा

राज्य में बाढ़ की घोषणा के साथ ही सरकार बाढ़ प्रभावित राज्यों के हिसाब से राहत मांग सकेगी. फिलहाल, केंद्र की ओर से राज्य को 216 करोड़ रुपये की फौरी राहत दी गई है जबकि नुकसान इस रकम से कहीं ज्यादा हुआ है. मरने वालों को 4- 4 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

सरकार की ये है तैयारी

बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए घरों के लिए हरियाणा सरकार 20 हजार से 1.20 लाख रुपये देगी. पशुओं की मौत पर दूधवाले की श्रेणी बनाकर मुआवजा दिया जाएगा. अगर किसान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाती है तो सरकार उसे 15,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से मदद करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit