Haryana Weather Update: हरियाणा में बदलेगा मौसम का मिजाज, कल बूंदाबांदी की संभावना

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | मौजूदा समय में हरियाणा का मौसम साफ है. पिछले कई दिनों से यह सिलसिला लगातार जारी है. अब मौसम विभाग ने पश्चिमी विश्वोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है. बदलाव बहुत ज्यादा तो नहीं होगा, मगर मौसम का मिजाज कुछ हद तक बदल सकता है. आईए जानते हैं मौसम विभाग की ताजा अपडेट…

Barish Weather

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा. वहीं, कल यानी 9 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश के उत्तरी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन इसके बाद राज्य में फिर से मौसम साफ हो जाएगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

इतने एमएम हुई राज्य में बारिश

दक्षिण- पश्चिम मानसून 30 सितंबर को हरियाणा से वापस चला गया था. इस वर्ष मानसून ने 26 जून को राज्य में प्रवेश किया था. भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 419.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो सामान्य 426.0 से 1 प्रतिशत कम थी. कुल मिलाकर, बरसात से फसलों को काफी फायदा भी हुआ है और जिन जगहों पर जलभराव हुआ था, वहां पर फसलों को काफी नुकसान भी हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में BJP ने कैसे लगाई जीत की हैट्रिक, सामने आया सबसे बड़ा फैक्टर

दिन के तापमान में भी आएगी कमी

बीते दिन के तापमान की बात करें तो प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान हिसार में 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान सोनीपत और पंचकूला में 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अभी दिन में गर्मी का एहसास जरूर हो रहा है. मगर रात के समय ठंड महसूस हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिन के तापमान में भी कमी आएगी और गर्मी का एहसास काफी कम होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit