चंडीगढ़ | हरियाणा में शुक्रवार से मौसम में बदलाव आएगा. इस दौरान 1 से 3 मार्च तक प्रदेश में बारिश होगी. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गुरुवार रात से ही बादल छाने लगे थे. इसके प्रभाव से शुक्रवार को 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. हालांकि, पहले दिन इसका असर पूरे प्रदेश में नहीं दिखेगा, लेकिन 2 मार्च को इसका असर पूरे राज्य पर पड़ेगा.
दूसरे दिन कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना रहेगी. इसके बाद, 3 मार्च को भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. बादल छाए रहने से इन 3 दिनों में रात का तापमान 3 से 5 डिग्री तक बढ़ जाएगा. साथ ही, कोहरा छाएगा और तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आएगी.
विभिन्न जिलों में मौसम का हाल
अंबाला : भी बादल छाए हुए हैं. आज दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. धूप न निकलने से हल्की ठंड भी महसूस हो रही है. कैथल में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है. इसके चलते सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज और कल बारिश की संभावना है.
कुरुक्षेत्र : आज सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया है. कल शनिवार को बूंदाबांदी की संभावना है.
झज्जर : सुबह से मौसम साफ है. सूरज तेज चमक रहा है. दोपहर में बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 18 डिग्री दर्ज किया गया.
सोनीपत : सुबह से ही मौसम बदला हुआ बना हुआ है. आँखें बादलों और सूरज के बीच घूम रही हैं. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है जोकि 11.2 डिग्री सेल्सियस है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा का प्रवाह थमने से वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़ गया है. AQI 116 दर्ज किया गया.
नारनौल : सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. नारनौल में न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने दोपहर में महेंद्रगढ़, दादरी भिवानी, हिसार में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
रेवाडी : सुबह से ही धूप खिली हुई है. हवाएं भी चल रही हैं. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
करनाल और पानीपत : सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बीच- बीच में धूप भी निकल रही है. पानीपत में सुबह के समय आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए हुए हैं. अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!