चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में मौसम का मिजाज फिर से बदल चुका है. 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कैथल, झज्जर, बहादुरगढ़, पानीपत में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. दो जिलों हिसार और कैथल में बिजली गिरने के मामले भी सामने आए हैं. पंचकूला में दोपहर को बारिश हुई. इस दौरान ओले भी गिरे. मौसम विभाग ने 11 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी जींद, फतेहाबाद, करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र और पंचकूला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सिरसा, हिसार, पानीपत, अंबाला और यमुनानगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. इस दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी.
किसानों की बढ़ी चिंताएं
लगातार मौसम परिवर्तन होने की वजह से किसानों की समस्या भी बढ़ रही है. क्योंकि उठान काफी धीमा चल रहा है. अभी मंडी में 60 प्रतिशत का उठान होना बाकी है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर बरसात होती है तो गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान हो सकता है.
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में चार पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय हो रहे हैं. जिसका असर हरियाणा में भी देखने को मिल सकता है. अप्रैल की शुरुआत भी बदले मौसम के मिजाज के साथ होगी. ऐसे में गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी. हालांकि, उसके बाद तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!