चंडीगढ़ | हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. शुक्रवार को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया. दोपहर से शाम तक बादल छाए रहे. इससे ठंड और भी बढ़ गयी. हालांकि, सुबह कोहरा छाया रहा. दोपहर तक धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली. कोहरे के कारण सुबह- शाम ठंडक बढ़ गयी है. ठंड के कारण तापमान भी स्थिर बना हुआ है.
पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
हरियाणा में ठंड बढ़ने के साथ ही हिसार का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 16 दिसंबर को प्रदेश में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. ऐसे में मौसम में बदलाव आएगा और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी.सुबह और शाम को कोहरा भी बढ़ेगा. वहीं, हरियाणा के कई जिलों में आज भी घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं.
#HARYANA #PUNJAB Weather Forecast and Warnings dated 15.12.2023 pic.twitter.com/k51kPVNfaQ
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) December 15, 2023
बारिश की कोई संभावना नहीं
आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है.मौसम के तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण ठंड बढ़ने लगी है. हालांकि, आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं, कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है. इस वजह से दोपहर में हल्की ठंड महसूस की जा सकती है. पिछले 24 घंटे में गुरुवार को हवा में नमी का स्तर सबसे अधिक बढ़ गया. AQI 165 से घटकर 160 हो गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!