नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में लगभग हर रोज किसी न किसी इलाके में बरसात दर्ज़ की जा रही है. एक बार फिर से मानसून दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय हो गया. बुधवार को राजधानी का मौसम सुहाना बना रहा. उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली. आज से यहां मौसम फिर से करवट ले सकता है. अगले तीन दिन यहाँ बरसात की संभावना जताई गई है.
बरसात का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा यहां 3 दिनों के लिए बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार से शनिवार तक 3 दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. आज 22 अगस्त को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात भी होगी. इस दौरान राजधानी का न्यूनतम और अधिकतम तापमान 27 डिग्री और 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
बनी जलभराव की स्थिति
2 दिन हुई बरसात के कारण कई जगह जलभराव की स्थिति बनी रही, जिस कारण वाहन चालक जाम में फंसे दिखाई दिए. रविवार को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास बरसात के कारण एक सड़क धस गई, जिस कारण ट्रैफिक को बंद किया गया. आसपास की सड़कों पर भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार बुधवार सुबह 9:00 बजे तक दिल्ली का AQI 65 था, जिसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!