दिल्ली- एनसीआर में आज से करवट बदलेगा मौसम, जानें अगले तीन दिनों के मौसम का हाल

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली- एनसीआर के लोगों के लिए मौसम के लिहाज से राहत भरी खबर आई है. दरअसल, मई का महीना शुरू होते ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है. झुलसती गर्मी के कारण घर से निकलना ही मुश्किल हो चुका है. आलम ये है कि घरों के अंदर कूलर और पंखे भी बेमानी साबित हो रहे हैं. इसी बीच अब मौसम विभाग द्वारा दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी खबर दी गई है. बता दें कि दिल्ली में एक बार फिर से बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

barish

42 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली- एनसीआर में 10 से 13 मई के बीच तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान आंधी भी चलेगी. बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पिछले कई दिनों से दिल्ली- एनसीआर का तापमान 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. इस सीजन में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिन का अधिकतम तापमान 42 डिग्री पर पहुंच गया हो. यह सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

इस दिन से शुरू होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि 10 मई से दिल्ली- एनसीआर में हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हो सकता है. आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद, 9, 10 और 11 मई को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

ऐसा रहेगा हरियाणा में मौसम का मिजाज

बात करें यदि हरियाणा की तो यहां भी मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग द्वारा यहां बारिश की संभावना बताई गई है. प्रदेश में 10 और 11 मई को बारिश की संभावना है. इससे पहले मौसम साफ रहेगा. सिरसा जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इस दौरान वातावरण में नमी की मात्रा 14% रही तथा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं भी चली.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit