हरियाणा में 18 सितंबर से मौसम लेगा करवट, बनी बरसात की संभावना; पढ़ें आज की ताजा Weather Update

हिसार, Weather Update | हरियाणा के हिसार स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खीचड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में आमतौर पर 21 सितंबर तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाएं आने की संभावना बनी हुई है, जिससे कल 18 सितंबर की रात से 19 सितंबर के बीच आशिक बदलवाही छाई रहेगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ कार्निवल के आखिरी दिन छात्रों की रंग- बिरंगी झांकियों से बंधा समां, प्रदर्शनी देख हैरान हुए लोग

BARISH 2

कल बरसात की है संभावना

इस दौरान हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बरसात की संभावना भी बनी हुई है, जिसके कारण दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. वातावरण में नमी की मात्रा में भी बढ़ोतरी होने के आसार बने हुए हैं. इसके बाद, 20 सितंबर के बाद फिर से बरसात की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी तथा तापमान में बढ़ोतरी की संभावना भी बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा BJP की रोड़ बिरादरी को बड़ी सौगात, 28 साल बाद मिला सरकार की चौधर में हिस्सा

कल इन जिलों में होगी बारिश

आज प्रदेश के पंचकूला, अंबाला और कुरुक्षेत्र में भी खराब मौसम का अनुमान बताया गया था. बात करें अगर कल 18 सितंबर की तो महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 15.9 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. पूरे मानसून सीजन के दौरान प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से कम बरसात दर्ज की गई है. अबकी बार मानसून सीजन में सामान्यतः होने वाली बरसात की अपेक्षा मात्र 3% ही कम बरसात हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit