चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट सामने आई है. समुद्री तूफान नोरू की वजह से बंगाल की खाड़ी पर बने कम दबाव के क्षेत्र और उत्तर पर्वतीय क्षेत्र में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को हरियाणा के मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. मौसम परिवर्तन से प्रदेश में 11 अक्टूबर तक बारिश की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग द्वारा इसे लेकर यलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि समुद्री तूफान के असर से बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके गुरुवार को उत्तराखंड में प्रवेश करने की संभावना बन रही है. इस बीच एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में सक्रिय हो जाएगा. इसके असर से एक टर्फ रेखा हरियाणा, एनसीआर व दिल्ली के पूर्वी हिस्से पर बनेगी. इस कारण से कम दबाव का क्षेत्र हरियाणा तक नहीं पहुंचेगा.
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के मध्य प्रदेश से ही वापस मुड़कर पश्चिमी यूपी से होते हुए उत्तराखंड और नेपाल की तरफ जाने की संभावना बनी हुई है. हालांकि, इसके प्रभाव से 6-11 अक्टूबर तक हरियाणा के उत्तरी पूर्वी जिलों यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह, पलवल व दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश तथा कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की गतिविधियों की संभावना नजर आ रही है.
वहीं, रेवाड़ी, झज्जर, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़ व रोहतक में हल्की बारिश हो सकती है जबकि हरियाणा के बाकी जिलों में बादलवाही या कुछ स्थानों पर हल्की बिखराव वाली बारिश की संभावना बनी हुई है. हरियाणा के पश्चिमी हिस्से में इसका प्रभाव बिल्कुल भी नहीं रहने वाला है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!