हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज, 4 नवंबर तक रहेगा साफ; दिवाली के बावजूद मिली प्रदूषण से राहत

चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम करवट ले रहा है. सुबह और शाम हल्की ठंड महसूस की जा रही है. रात का तापमान भी कम होने लगा है. बात करें अगर दिन के तापमान की, तो वह अभी सामान्य के आसपास चल रहा है. आलम यह है कि अक्टूबर का महीना बीते 123 सालों में सबसे ज्यादा गर्म रहा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, नवंबर का महीना भी कुछ ऐसे ही संकेत दे रहा है. ठंड के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है. हालांकि, कल से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की एग्जाम डेट घोषित, 4 नवंबर से कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

BADALMOUSAMCLOUD

आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज शनिवार को आसमान साफ रहेगा और दोपहर के समय अच्छी धूप खिलेगी. आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

पिछले काफी दिनों से प्रदूषण के कारण खराब हुई हवा में आखिरकार सुधार देखने को मिला. दिवाली के त्योहार पर हुई आतिशबाजी के बावजूद प्रदेश के ज्यादातर जिलों में AQI 300 से नीचे दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के होमगार्ड विभाग के वेतन घोटाले में आया नया मोड़, अब पूरे प्रदेश में होगा ऑडिट

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगर तापमान कम होता है, तो हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. आगामी 4 नवंबर तक प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान बरसात की संभावना न के बराबर है. इसके बाद, न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit