चंडीगढ़ | हरियाणा में जल्द ही मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक जगाधरी, नारायणगढ़, पंचकूला में मध्यम बारिश और अंबाला, कालका, बराड़ा, छछरौली में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है. जिलों में बारिश के साथ- साथ 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कल से राज्य के अधिकांश जिलों में मानसून सक्रिय रहेगा.
अगस्त में 49% कम बारिश
हरियाणा में अगस्त में अब तक सामान्य से 49% कम बारिश दर्ज की गई है. राज्य में 1 अगस्त से अब तक 22.5 MM बारिश हुई है, जबकि सामान्य तौर पर 43.7 MM बारिश होती है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, इसका कारण मानसून टर्फ का पश्चिमी किनारा सामान्य से उत्तर की ओर हिमालय की तलहटी तक फैला हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में कम बारिश हो रही है.
बाढ़ के कारण हरियाणा में 475 घर हुए नष्ट
हरियाणा में बाढ़ के कारण 475 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इसके अलावा, बाढ़ के दौरान राज्य में 47 लोगों की जान चली गई है. राज्य में करीब 2105 किलोमीटर क्षेत्र की 1324 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसमें कुल 338 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है. इसके अलावा 14 पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिनकी मरम्मत में 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
इतने एमएम हुई बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के दर्ज आंकड़ों के अनुसार राज्य में मानसून के प्रवेश से लेकर 8 अगस्त के दौरान हरियाणा राज्य में 341.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य बारिश (245.2 मिलीमीटर) से 39% ज्यादा दर्ज हुई है. हरियाणा के 19 जिलों में सामान्य या सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है परंतु 3 जिलों में अब तक भी सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है.
राज्य में सबसे ज्यादा बारिश वाले उत्तरी जिले कुरूक्षेत्र (+193%), पानीपत (+95%), सोनीपत (+88%), करनाल (+68%), यमुनानगर (+61%) है तथा कम बारिश हिसार (-35%), जींद (-18%) व फतेहाबाद (-15%) जिलों में दर्ज की गई है.
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, अब मानसून टर्फ़ की अक्षय रेखा का पश्चिमी छोर अब भी सामान्य स्तिथि से उत्तर की और हिमालय की तलहटियों की तरफ बढ़ा हुआ है जो थोड़ा सा दक्षिण की तरफ नीचे की तरफ आने की संभावना है. आगे बताया है कि हरियाणा राज्य में 10 व 11 अगस्त को मानसून की हल्की सक्रियता रहने से नमी वाली हवाओं के प्रभाव से उत्तरी जिलों (पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र , कैथल, करनाल) में कहीं- कहीं हल्की बारिश तथा दक्षिण पश्चिमी जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद,हिसार, जींद,भिवानी, चरखीदादरी) कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होगी.
इसके बाद, 12 से 14 अगस्त के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व बीच- बीच में बादलवाई तथा कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. राज्य में मानसून की सक्रियता 15 अगस्त के बाद ही फिर से बढ़ने की आशंका है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!