हरियाणा में 2 दिनों तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील, बूंदाबांदी की संभावना

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. मौसम में बदलाव होने की वजह से कई जिलों में बरसात की गतिविधियां भी दर्ज की गई है. मगर बरसात उस हिसाब से देखने को नहीं मिली है जो होनी चाहिए थी. फिलहाल, बूंदाबांदी ही हुई है. जिस वजह से तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. तापमान में बढ़ोतरी होने की वजह से उमस भी बढ़ने लगी है. लोग काफी परेशान हो रहे है.

barish 3

दिल्ली- एनसीआर के लगते जिलों में बदला मौसम

शुक्रवार को कुछ जिलों में बूंदाबांदी दर्ज की गई उन जिलों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आज भी हरियाणा के कई जिलों में बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. दिल्ली एनसीआर के साथ लगते जिलों में मौसम बदला जरूर है मगर बरसात नहीं हुई है. फिलहाल, तापमान में कुछ हद तक राहत जरूर मिली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

आगे ऐसा रहेगा मौसम

हरियाणा में 25 सितंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. पूर्वानुमान के मुताबिक, 25 सितंबर तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 26 को मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. मौसम में बार- बार हो रहे बदलाव से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. पिछले एक सप्ताह से हर दिन तापमान में हो रही बढ़ोतरी से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

अक्टूबर के आरंभ में गर्मी की संभावना

लोगों के लिए बुरी खबर यह है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक तापमान में फिलहाल ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. कुल मिलाकर गर्मी पड़ने की संभावना अधिक जताई जा रही है. अगर बीच में बरसात होती भी है तो अक्टूबर महीने के आरंभ में ही तापमान में कमी देखने को मिलेगी. मगर मौसम विभाग ने यह संभावना नहीं जताई है. अभी सितंबर का महीना समाप्त होने में एक सप्ताह बाकी है और गर्मी का सितंभ जारी है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

बाजरे की फसल को होगा नुकसान

दूसरी तरफ अगर इस समय बरसात होती है तो किसानों को नुकसान हो सकता है क्योंकि मौजूदा समय में फसल पकने को तैयार है. बाजरे की फसल मंडी में भी आनी आरंभ हो चुकी है. अगर बरसात होती है तो बाजरे की फसल को भारी नुकसान हो सकता है. इसलिए किसान अब चाहते हैं की बरसात ना हो हालांकि यह आने वाला समय ही बता पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit