चंडीगढ़ | हरियाणा में मौसम फिर से बदलने की उम्मीद है. पिछले दिनों हरियाणा के कई जिलों में बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिली थी. उसके बाद, तेज धूप निकलने की वजह से गर्मी का एहसास होने लगा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भी ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. आईए जानते हैं मौसम विभाग का क्या कहना है…
मौसम रहेगा परिवर्तनशील
मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 5 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा. बीच- बीच में आंशिक बादल भी छा सकते हैं. 3 अप्रैल की रात को बूंदाबांदी होने की संभावना है. 5 अप्रैल तक अधिकतर जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
आने वाले दिनों में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने आगे बताया है कि दिन के तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है, लेकिन रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी. इस दौरान रुक- रुक कर हवाएं चलने की भी आशंका है. 6 अप्रैल से राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है, जिससे दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. यानी कि आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
किसान काफी चिंतित
अगर आने वाले दिनों में बारिश होती है, तो किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है. क्योंकि मौजूदा समय में सरसों की कटाई चल रही है और गेहूं की कटाई भी होनी आरंभ हो चुकी है. फिलहाल, बरसात को लेकर मौसम विभाग ने कोई संभावना तो नहीं जताई है. मगर फिर भी किसान काफी चिंतित है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!