चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है और धीरे-धीरे पूरे क्षेत्र में लू का प्रकोप बढ़ रहा है और तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है क्योंकि एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस प्रकार के मौसम के हालात देखने को मिल रहे हैं. दरअसल जब एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है. तापमान बढ़ जाता है और क्षेत्र से आगे निकल जाता है तब तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है.
इस दौरान हवाओं की दिशा और गति में बदलाव होता है. इस वजह से मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. शनिवार को भी एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण राजस्थान के ऊपर देखा जाएगा, हवाओं की दिशा दक्षिण-पश्चिमी हो जाएगी. इस मौसम प्रणाली से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी.
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
हरियाणा में मौसम आमतौर पर 8 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. इस दौरान पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 4 व 5 मार्च को आंशिक बादलवाई रहने तथा बीच- बीच में हवायें चलने के आसार है. जिसके प्रभाव से दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 6 व 7 मार्च को मौसम आमतौर पर खुश्क व गर्म रहने की आशंका है, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
हरियाणा में अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस से 31.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस से 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इस वजह से मौसम में होगा बदलाव
4-7 मार्च के दौरान इस मौसम प्रणाली का प्रभाव एक साथ राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश में देखा जाएगा. इस दौरान एक- दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और तेज रफ्तार हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ ओले गिरने की भी संभावना है जबकि इस मौसम प्रणाली का आंशिक असर सिर्फ हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों में ही रहने की संभावना है. जिसके कारण, हरियाणा, एनसीआर- दिल्ली के दक्षिण- पश्चिम भागों में 4-7 मार्च के दौरान छिटपुट स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने और तेज हवाओं और हल्की बूंदाबांदी/ बारिश की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!