चंडीगढ़ | हरियाणा में 18 मई की देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली लेकिन सुबह होते ही गर्मी ने फिर अपना रूद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के अनुसार, 22 मई तक मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
साथ ही, रात के तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी. जब तक बारिश होती रही, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से गिरकर 12 डिग्री के आसपास रहा लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान फिर 20.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. तेज आंधी और बारिश के बावजूद हिसार में गर्मी से राहत नहीं मिली.
सोमवार से फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वेदर बुलेटिन के अनुसार 23 मई से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. हरियाणा में 22 मई तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान बीच- बीच में पश्चिमी शुष्क और गर्म हवाएं चलने की संभावना है. जिससे खासकर दिन के तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है लेकिन एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश इलाकों में 23 मई से फिर से मौसम में बदलाव की संभावना है.
हिसार में बारिश के बाद भी राहत नहीं
गुरुवार को दिन का तापमान एक बार फिर 40 डिग्री के पार चला गया. अधिकतम तापमान में अचानक इतनी बढ़ोतरी हुई कि पारा 41.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. आंधी में बारिश के बीच ह्यूमस की स्थिति निर्मित हो गई लेकिन जल्द ही धूप निकल आई. आंधी के कारण बिजली गुल हो गई. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के खंभे गिरने से शाम तक बिजली बहाल नहीं हो सकी. उधर, तेज आंधी में सड़कों पर पेड़ गिरने से यातायात भी बाधित हो गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!