हरियाणा में 31 अगस्त तक मेहरबान रहेगा मौसम, अगले 4 से 5 दिनों में बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां; पढ़ें मौसम विभाग की ताज़ा भविष्यवाणी

हिसार, Haryana Weather Update | हरियाणा के हिसार जिले में स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदनलाल खीचड़ द्वारा आज 25 अगस्त को मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया. इसके अनुसार, आमतौर पर 31 अगस्त तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रह सकता है. इस दौरान मानसून ट्रफ सामान्य स्थिति से उत्तर की तरफ आने की संभावना बनी हुई है, जिससे मानसूनी हवाओं की सक्रियता में हल्की बढ़ोतरी बनी रहेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में हुआ धुंध का आगाज, 1 नवंबर से शुरू होगा ठंड का दौर; जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

BARISH

4 से 5 दिनों में बढ़ेगी बारिश की गतिविधियां

इसके प्रभाव से अगले चार से पांच दिनों में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है. राज्य के ज्यादातर इलाकों में 26 अगस्त की देर रात से 30 अगस्त के मध्य हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी देखने को मिल सकती है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी. इसके अलावा वातावरण में नमी की मात्रा में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.

यह भी पढ़े -  हिसार एयरपोर्ट से हवाई उड़ान शुरू न होने की बड़ी वजह आई सामने, 6 मर्तबा हो चुका उद्घाटन और शिलान्यास

आज 11 जिलों में जारी हुआ था बारिश का अलर्ट

इससे पहले आज मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के 11 जिलों पानीपत, झज्जर, रेवाड़ी, सोनीपत, महेंद्रगढ़, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, गुरुग्राम, फतेहाबाद, फरीदाबाद और नूंह में बरसात की संभावना बताई गई थी. अबकी बार अगस्त के महीने में 135.6 एमएम बरसात दर्ज की गई. आमतौर पर इस अवधि में 101.8 एमएम बारिश होती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जल्द दस्तक देगी ठंड, सुबह- शाम बढ़ी ठिठुरन; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

इन जिलों में हुई कम बरसात

प्रदेश के पंचकूला, कैथल और करनाल में अबकी बार सामान्य से आधी बरसात भी नहीं हो पाई. वहीं 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. रोहतक, पलवल, यमुनानगर, जींद और हिसार में 30% से कम बरसात हुई, जबकि महेंद्रगढ़ और नूंह में सामान्य से क्रमशः 51% और 63% अधिक बरसात हुई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit