हरियाणा और दिल्ली में 2 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से और बिगड़ेंगे हालात

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली समेत NCR में कड़ाके की ठंड जारी है. इसके साथ ही, वातावरण में घने कोहरे के आवरण के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पालम में सुबह दृश्यता 50 मीटर रही. राजधानी में बीते दिन न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से पांच डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को आसमान साफ ​​रहेगा. सुबह शीतलहर चलेगी और घना कोहरा रहेगा इसलिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Sardi Cold Weather 2

इस दिन भी पड़ेगी कड़ाके की ठंड

आने वाले सोमवार को भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इसके बाद, मंगलवार से ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना है. इससे पहले घने कोहरे के कारण शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे पालम हवाईअड्डे के पास दृश्यता महज 25 मीटर और सफदरजंग के पास 200 मीटर रही. शनिवार को राजधानी में सुबह न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री दर्ज किया गया जबकि औसत न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री रहा जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा. इस वजह से सात दिसंबर की सुबह पिछले दो साल में सबसे ठंडी रही.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

पिछले कुछ समय से यहां का तापमान पहाड़ी राज्य के शहरों से भी नीचे दर्ज किया जा रहा है. हरियाणा के नारनौल और हिसार में यह 1.7 और 2.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. कोहरे की वजह से फ्लाइट और ट्रेन परिचालन भी प्रभावित हुआ.

10 साल में तीसरा सबसे ठंडा दिन

दिल्ली में 7 जनवरी 10 साल में तीसरा सबसे ठंडा दिन रहा. सबसे ठंडा दिन 1 जनवरी 2021 को था जब न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस और 6 जनवरी 2013 को न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 जनवरी को रिकॉर्ड किया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

कोहरा साढ़े नौ घंटे तक रहा

दिल्ली में साढ़े नौ घंटे तक कोहरा छाया रहा. रात 1:30 बजे घना कोहरा शुरू हुआ जो सुबह करीब 10 बजे तक चला. पालम में सुबह 2.30 बजे से 9.30 बजे तक 50 मीटर विजिबिलिटी रही. सुबह साढ़े पांच बजे आईजीआई एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी 25 मीटर रही.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना

पहाड़ी राज्य जम्मू और कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों और राजस्थान के चुरू सहित उत्तर भारत के कई स्थानों पर पारा शून्य से नीचे गिर गया. एक प्रभावी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार से उत्तर भारत के पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में भी शीतलहर जारी है. न्यूनतम तापमान में मामूली सुधार हुआ है लेकिन इससे लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली.

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जो पिछली रात शून्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है और 13 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

केदारनाथ धाम में माइनस दो डिग्री रहा पारा मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार से उत्तराखंड का मौसम बदलेगा. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश और हल्की बर्फबारी की भी संभावना है. शनिवार को भी केदारनाथ धाम का तापमान माइनस दो डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

हिमाचल में कुछ स्थानों पर हुआ हिमपात

हिमाचल प्रदेश में दोपहर में शिंकुला, बारालाचा और अन्य चोटियों पर बर्फबारी हुई जबकि राज्य में बादल छाए रहे. उत्तर-पश्चिम हवा के प्रवाह के साथ बिहार में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से मौसम में बदलाव की स्थिति बनी रहेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit