हरियाणा में गिरा पारा, शुरू हुआ हाड़ कंपा देने वाली ठंड का दौर; जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

चंडीगढ़ | हरियाणा में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आ रही है. पिछले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की बढ़ोतरी हुई है, जबकि न्यूनतम तापमान दो डिग्री गिरकर अब आठ डिग्री पर पहुंच गया है. कई जिलों में तो तापमान 6.5 डिग्री भी पहुंचा है. ठंड से हालत खराब होती जा रही है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

Webp.net compress image 23

अभी और बढेगी ठंड

रात के समय तापमान में अधिक गिरावट देखी जा रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, लगातार दो दिनों तक हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है. जिसके बाद, आसमान में बादल छाने से तापमान में गिरावट आएगी. बढ़ती ठंड के कारण लोगों की सेहत भी तेजी से बिगड़ रही है.

तापमान में आज भी होगी गिरावट

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज फिर तापमान में गिरावट होगी. छह दिसंबर को न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया जबकि 11 दिसंबर को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ डिग्री दर्ज किया गया था. अब शाम और सुबह कंपकंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल मौसम में ऐसे ही उतार- चढ़ाव देखने को मिलते रहेंगे. सुबह के वक्त हल्का कोहरा रहने की भी संभावना है. इस बात की प्रबल संभावना है कि आने वाले एक सप्ताह में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. हालांकि, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 13 दिसंबर के बीच आंशिक बादल जरूर देखने को मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit