हिसार | हरियाणा के हिसार जिले (Hisar District) में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. फिलहाल, सिरसा और हिसार देश के सबसे ज्यादा गर्म शहरों में शामिल हो चुके हैं. अब से पहले तक हिसार जिला सबसे ज्यादा गर्म रहता था, लेकिन अबकी बार सिरसा में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. इसका कारण राजस्थान से आने वाली गर्म हवाएं हैं. लगातार 15 दिनों से ऐसा हो रहा है, जिस कारण सिरसा सबसे ज्यादा गर्म बना हुआ है.
अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
इस बारे में मौसम वैज्ञानिक भी हैरान है कि लगातार 15 दिनों से तापमान 45 डिग्री को पार किए हुए हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. आने वाले दिनों में भी गर्मी से राहत मिलने के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं. प्रदेश के जो जिले राजस्थान से सटे हुए हैं, वहां ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. लगातार 2 दिनों से सिरसा में तापमान 49 डिग्री और 50 डिग्री के लगभग बना हुआ है. बात करें यदि हिसार जिले की तो यहां तापमान 48 डिग्री के आसपास चल रहा है. ऐसे में आम लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है.
हिसार में टूटा 26 साल पुराना रिकॉर्ड
हिसार जिले में गर्मी ने अपना 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. साल 1998 में यहां का तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, लेकिन मंगलवार को हिसार के बालसमंद स्थित AWS में तापमान 49.3 डिग्री तक पहुंच गया. इस बारे में जानकारी देते हुए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदनलाल खीचड ने बताया कि आमतौर पर 31 मई तक प्रदेश में मौसम खुश्क और गर्म रहेगा. दिन के तापमान में 31 मई तक बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस दौरान गर्म पश्चिमी हवाएं चलेंगी और लू चलने की भी संभावना बनी हुई है.
31 मई की रात से मौसम लेगा करवट
इस दौरान कहीं- कहीं हल्की बादलवाही देखने को मिल सकती है व धूल भरी हवाएं भी चल सकती हैं, लेकिन एक कमजोर पक्षिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 31 मई की रात से मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश में 1 व 2 जून को आंशिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिस दौरान गरज- चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिलेगी और तापमान में मामूली गिरावट दर्ज होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!