हरियाणा सहित दिल्ली- एनसीआर में मौसम विभाग का अलर्ट, 5 फरवरी के बाद मौसम में बड़ा परिवर्तन

करनाल । वेस्टर्न डिस्टर्बेंस प्रणाली सक्रिय होने की वजह से इस समय गिलगित- बाल्टिस्तान, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और यूपी में हल्की बारिश देखने को मिल रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने चार फरवरी को इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है. दिन के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.

badal cloud

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 4 फरवरी की दोपहर से पंजाब-हरियाणा के पश्चिमी हिस्सों और उत्तर- पश्चिमी राजस्थान से बरसात कम होने लगेगी. इसके बाद पांच फरवरी से हवा की दिशा पूर्व से उत्तर-पश्चिम या उत्तर-पश्चिम भारत में बदल जाती है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 5 से 6 फरवरी के बीच 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हों सकती है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

 

देशभर में बनें मौसमी सिस्टम

केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान ने बताया है कि इस समय पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर और उससे सटे क्षेत्र पर बना हुआ है. प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है. निचले स्तरों में एक टर्फ रेखा दक्षिण केरल से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक फैली हुई है. छह फरवरी को पश्चिमी हिमालय के पास एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

गेहूं की फसल पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं

फिलहाल प्रदेश में बारिश होने का बहुत ज्यादा असर गेहूं की फसल पर देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि फरवरी में आए इस पश्चिमी विक्षोभ से तापमान नियंत्रित हुआं है. यदि यह नहीं आता तो दिन के तापमान में और अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलती, जिसका प्रभाव फसलों पर देखने को मिलता.

इस समय दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज हों रही है जबकि रात के तापमान में इजाफा हुआ है. अब 5 फरवरी से मौसम फिर से परिवर्तनशील होगा, जिससे रात्रि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और दिन के तापमान में फिर से बढ़ोतरी दर्ज होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit