मौसम विभाग का अलर्ट, हरियाणा में अगले 3 घंटे के अंदर इन इलाकों में होगी बारिश

चंडीगढ़। कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है. अपडेट के अनुसार, हरियाणा में 14 अप्रैल को शाम 4.10 बजे की जानकारी के अनुसार, अगले तीन घंटे के अंदर कुछ इलाको में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बड़ी अपडेट दी है. बता दें कि आज शाम पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से अगले तीन घण्टों मे हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, जींद, भिवानी, चरखीदादरी, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अम्बाला , पंचकूला जिलों व आसपास के क्षेत्रों में धूलभरी हवायों व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है..

weather barish 1

IMD- ऐसी रहेगी बारिश की उत्तर भारत में संभावना

भारत के उत्तरी भागों, मध्य भारत, हिमालय की तलहटी और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में कई क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की संभावना है.पूर्वोत्तर के कई हिस्सों, उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों और प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

आईएमडी मई में जारी करेगा एक और पूर्वानुमान

वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) मई के अंत तक मानसून सीजन के लिए एक और पूर्वानुमान जारी करेगा. इसके बाद से देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है. दक्षिण भारत के राज्यों में मानसून सबसे पहले आता है.इसके बाद से यह धीरे-धीरे पूरे देश में फैल जाता है और बारिश का मौसम शुरू हो जाता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

हर बार की तरह इस बार भी लोग भीषण गर्मी के बीच मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि देश में इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम में सामान्य बारिश होने की संभावना है.पिछले मानसून की बात करें तो 2019, 2020 और 2021 में चार महीने के दक्षिण-पश्चिम मानसून सीजन के दौरान देश में सामान्य बारिश हुई थी.

इस मानसून पर अपनी पहली भविष्यवाणी करते हुए आईएमडी ने कहा कि इस बार यह ‘सामान्य’ रहेगा.जून से सितंबर के दौरान औसत वर्षा अब 868.6 मिमी मानी जाएगी, जबकि पहले यह 880.6 मिमी थी. नए औसत के मुकाबले इस साल 99 फीसदी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 96-104 फीसदी बारिश सामान्य मानी जा रही है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की उम्मीद

भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी मॉनसून के पूर्वानुमान की बात करें तो इस साल देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. इससे किसानों को अपनी फसल पर काफी राहत मिल सकती है.साथ ही शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit