हिसार । मौसम विभाग की तरफ से अभी अभी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की नई अपडेट में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की 2 फरवरी को उत्तर पक्षिचमी भारत को प्रभावित करने की अधिकतर संभावना जताई है. अगर ऐसा होता है तो फिर से कड़कड़ाती ठंड और बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि 3 फरवरी को दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान के आसपास के इलाकों में एक प्रेरित चक्रवर्ती परिसंचरण बनने की संभावना है.
मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि इस दौरान आमतौर पर 2 से 6 फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना बनी रहेगी. मौसम के बदलने की वजह से 3 से 4 फरवरी के बीच कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना बनी रहेगी. मगर इसके बाद भी मौसम कभी भी बदल सकता है इस बात की भी संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई जा रही है.
मौसम विभाग की किसानों को सलाह
विभाग की तरफ से किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. मौसम विभाग की तरफ से 3 से 4 फरवरी के बीच बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को गेहूं, सरसों, चना, और सब्जी की फसल में खाद व रसायनिक छिड़काव रोकने की सलाह दी गई है. रात के समय औंस गिरने की स्थिति को देखते हुए किसानों को अपने पशुओं को छप्पर में रखने की सलाह भी दी गई है. साथ ही पशुओं को सूखे व हवादार स्थान पर बांधकर रखें. मौसम विभाग ने आगे कहा कि पशुओं के आसपास साफ सफाई रखें, ताकि मक्खी मच्छरों से बचाव किया जा सके.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!