भिवानी । पश्चिमीविक्षोभ के प्रभाव के कारण आज मौसम में बदलाव देखने को मिला है. 21 जनवरी की देर रात्रि और आज 22 जनवरी को उत्तरी व पश्चिमी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ साथ कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आने वाली 26 जनवरी तक मौसम का अनुमान बताया है.
मौसम विभाग की ताजा जानकारी के मुताबिक कल 23 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है. जिस वजह से राज्य के उत्तर पश्चिमी तथा दक्षिण क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ साथ कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी.
मौसम वैज्ञानिक डॉ मदन खीचड़ के मुताबिक 24 जनवरी को उत्तरी हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी के साथ-साथ आंशिक बादलवाई रहने की संभावना रहेगी. 25 जनवरी को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम खुश्क तथा सुबह सुबह धुंध छाने की स्थिति रहेगी. मगर 26 जनवरी से हल्की गति से उतर पश्चमी हवाएं चलने के कारण रात में तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!